साभार इन्टरनेट |
जैसे-जैसे स्वतंत्रता-दिवस और गणतन्त्र-दिवस जैसे राष्ट्रीय त्यौहार नजदीक आने लगते हैं हम भारतीयों के अन्दर देशभक्ति का ज्वार उमड़ने लगता है। कई बार हमारी देशभक्ति का वेग इतना तीव्र होता है कि हम ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं जो हमें नहीं करना चाहिये।
फेसबुक और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि हम इनके माध्यमों से अपने विचार एक-दूसरे के साथ साझा कर सकें और लगभग दुनियाँ भर के लोग इसका इस्तेमाल इन्हीं उद्देश्यों के साथ करते भी हैं। लेकिन हम भारतीय इसका उपयोग अन्य कामों में भी करते हैं। जैसे:- डीपी काली करके किसी बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने में, डीपी काली करके किसी की हत्या का बदला लेने में, ‘108 ॐ’ लिखे हुए मैसेज को 100 लोगों को फॉरवर्ड करके किस्मत चमकाने में, आईसीयू में भर्ती किसी बच्चे का फोटो लगाकर मैसेज लिखते हैं कि फॉरवर्ड करो तो हर बार बच्चे को व्हाट्सएप्प की तरफ से 01 रुपया मिलेगा इसको 10 लाख चाहिए इलाज के लिए आदि आदि। वैसे तो उपर्युक्त सभी कामों से मुझे आपत्ति है लेकिन मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति जिस बात से है वो नीचे लिख रहा हूँ:-
कुछ डिज़ाइनर लोगों द्वारा तिरंगे की डिज़ाइन को काट-छाँट कर अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों (AtoZ) का आकार दिया गया है। इसके बाद इसे व्हाट्सएप्प के माध्यम से फैलाया जा रहा है, कि अपने नाम के वर्ण को डीपी बनाओ। जब बहुत से लोग डीपी बना लेते हैं तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर फिर स्टेटस बनाया जाता है। मैंने कई लोगों से पूछा कि डीपी लगाने से क्या होगा तो जवाब मिला देशप्रेम के लिए है, हमारे देश की शान है तिरंगा तो उसे डीपी पर लगाना है।
हे डिजिटल देशभक्तों! क्या आप जानते हैं कि अपने देश में ‘फ्लैग कोड ऑफ़ इण्डिया’ (भारतीय ध्वज सहिंता) नाम की भी कोई चीज है? जिसके अनुसार तिरंगे को पूर्ण सम्मान के साथ ही प्रयोग करना चाहिए। इसी क्रम में,
डिजिटलाईजेशन का युग है इसी क्रम में बहुत-से डिजिटल देशभक्त जन्में हैं। मेरा उन सभी आदरणीय देशभक्तों से निवेदन है कि कृपया अपनी देशभक्ति के आवेग में कोई ऐसा कदम न उठायें जिससे अपने देश का, अथवा देश से सम्बंधित किसी भी मर्यादा का अपमान हो। तिरंगे का सम्मान करिये नियमनुसार उसका प्रयोग भी करिये लेकिन याद रखिये कि तिरंगा इस देश के सम्मान का प्रतीक है कोई आपकी पसंददीदा टी-शर्ट नहीं है जिस पर आप आधुनिक तकनीकि का सहारा लेकर अपने नाम लिखें और फिर डीपी बनाकर अपने प्रोफाइल की शोभा बढ़ायें, तिरंगे का प्रयोग बहुत सावधानी से नियमनुसार और गंभीरता से करना चाहिए।
फेसबुक और व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मिडिया प्लेटफार्म का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि हम इनके माध्यमों से अपने विचार एक-दूसरे के साथ साझा कर सकें और लगभग दुनियाँ भर के लोग इसका इस्तेमाल इन्हीं उद्देश्यों के साथ करते भी हैं। लेकिन हम भारतीय इसका उपयोग अन्य कामों में भी करते हैं। जैसे:- डीपी काली करके किसी बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने में, डीपी काली करके किसी की हत्या का बदला लेने में, ‘108 ॐ’ लिखे हुए मैसेज को 100 लोगों को फॉरवर्ड करके किस्मत चमकाने में, आईसीयू में भर्ती किसी बच्चे का फोटो लगाकर मैसेज लिखते हैं कि फॉरवर्ड करो तो हर बार बच्चे को व्हाट्सएप्प की तरफ से 01 रुपया मिलेगा इसको 10 लाख चाहिए इलाज के लिए आदि आदि। वैसे तो उपर्युक्त सभी कामों से मुझे आपत्ति है लेकिन मुझे सबसे ज्यादा आपत्ति जिस बात से है वो नीचे लिख रहा हूँ:-
कुछ डिज़ाइनर लोगों द्वारा तिरंगे की डिज़ाइन को काट-छाँट कर अंग्रेजी वर्णमाला के वर्णों (AtoZ) का आकार दिया गया है। इसके बाद इसे व्हाट्सएप्प के माध्यम से फैलाया जा रहा है, कि अपने नाम के वर्ण को डीपी बनाओ। जब बहुत से लोग डीपी बना लेते हैं तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर फिर स्टेटस बनाया जाता है। मैंने कई लोगों से पूछा कि डीपी लगाने से क्या होगा तो जवाब मिला देशप्रेम के लिए है, हमारे देश की शान है तिरंगा तो उसे डीपी पर लगाना है।
हे डिजिटल देशभक्तों! क्या आप जानते हैं कि अपने देश में ‘फ्लैग कोड ऑफ़ इण्डिया’ (भारतीय ध्वज सहिंता) नाम की भी कोई चीज है? जिसके अनुसार तिरंगे को पूर्ण सम्मान के साथ ही प्रयोग करना चाहिए। इसी क्रम में,
- अगर तिरंगा अपूर्ण, कटा-फटा अथवा मैला है तो उसका प्रयोग करना तिरंगे का अपमान है।
- तिरंगे पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए।
- तिरंगे को बनाने के कुछ निश्चित नियम हैं उसी के अनुसार ही उसकी डिज़ाइन, रंग, आकार आदि निर्धारित होता है। इसे मनमाने आकार में ढ़ालना इसका अपमान है।
- भारतीय ध्वज सहिंता का उल्लंघन करना गैर कानूनी है।
डिजिटलाईजेशन का युग है इसी क्रम में बहुत-से डिजिटल देशभक्त जन्में हैं। मेरा उन सभी आदरणीय देशभक्तों से निवेदन है कि कृपया अपनी देशभक्ति के आवेग में कोई ऐसा कदम न उठायें जिससे अपने देश का, अथवा देश से सम्बंधित किसी भी मर्यादा का अपमान हो। तिरंगे का सम्मान करिये नियमनुसार उसका प्रयोग भी करिये लेकिन याद रखिये कि तिरंगा इस देश के सम्मान का प्रतीक है कोई आपकी पसंददीदा टी-शर्ट नहीं है जिस पर आप आधुनिक तकनीकि का सहारा लेकर अपने नाम लिखें और फिर डीपी बनाकर अपने प्रोफाइल की शोभा बढ़ायें, तिरंगे का प्रयोग बहुत सावधानी से नियमनुसार और गंभीरता से करना चाहिए।
जय-हिन्द जय-भारत
- कुमार आशीष
For More Please like us on Facebook - Kumar Ashish
Bilkul सही बात कहा
ReplyDeleteधन्यवाद आपका...
Delete