नाम - अग्नि की उड़ान
लेखक - डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
लेखन सहयोगी - श्री अरुण तिवारी
फॉर्मेट - पेपरबैक
पृष्ठ संख्या - 196 पेज
मूल्य - ₹132
प्रकाशक - प्रभात प्रकाशन
खरीद - Amazon (Buy Now)
लेखक - डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
लेखन सहयोगी - श्री अरुण तिवारी
फॉर्मेट - पेपरबैक
पृष्ठ संख्या - 196 पेज
मूल्य - ₹132
प्रकाशक - प्रभात प्रकाशन
खरीद - Amazon (Buy Now)
“अग्नि की उड़ान” पुस्तक डॉ. कलाम की आत्मकथा “विंग्स ऑफ़ फायर” [Wings of Fire] की हिन्दी एडिशन है। डॉ. कलाम का पूरा जीवन जी हर आयुवर्ग के लोगों को प्रेरणा देने वाला रहा है। उन्होंने एक ऐसा आदर्श जीवन जिया है कि हर गरीब-से-गरीब व्यक्ति और अमीर-से-अमीर व्यक्ति उन्हें पढ़कर उनसे बहुत कुछ सीख सकता है। इस पुस्तक को मुख्यतः युवाओं को ध्यान में रखकर लिखा गया है। इस पुस्तक में अभावों से लड़कर, परिश्रम से सफ़लता के बड़े-बड़े कीर्तिमान गढ़ने की प्रेरणा प्रदान करने की शक्ति निहित है, साथ ही ये पुस्तक वैज्ञानिक आत्मनिर्भरता एवं प्रद्यौगिकी दक्षता हासिल करने के लिए भारत के संघर्षशील प्रयासों की भी गाथा है। इस पुस्तक में उन वैज्ञानिक प्रतिष्ठाओं का इतिहास समाहित है जो स्वयं को तकनीकि क्षेत्र में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। इस पुस्तक के लेखन सहयोगी श्री अरुण तिवारी जी का कहना है कि “इस पुस्तक को पढ़ते हुए आप डॉ. कलाम का सानिध्य अनुभव करेंगे और वे आपके आत्मीय मित्र बन जायेंगे।” इस किताब को पढ़कर मेरा जो अनुभव रहा है उसके आधार पर कह सकता हूँ कि श्री अरुण तिवारी जी ने अक्षरशः सत्य कहा है। मैं सभी लोगों को यह किताब पढ़ने की सलाह दूँगा। इसको पढ़कर आप निश्चित ही अपने जीवन की सभी समस्याओं को हल करके उसे एक नयी दिशा देने के लिए प्रेरित होंगे। इस पुस्तक को पढ़ने के बाद मैंने दो लेख लिखे थे, दोनों ही लेख आपको इस पुस्तक को अच्छे से समझने में मदद करेंगे। आप टाइटल पर क्लिक करके लेख पढ़ सकते हैं-
1) अग्नि की उड़ान, सलाम मेरे कलाम
2) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के नाम पत्र
किताब की प्रिंट क्वालिटी अच्छी है। परन्तु इसके अन्दर के पृष्ठ की डिज़ाइन बहुत साधारण रखी है उसे और बेहतर किया जा सकता था और यदि वो चमकदार सफ़ेद पेपर पर मुद्रित होता तो बात ही अलग होती। अच्छी बात ये है कि पूरे पुस्तक के हर अध्याय की शुरुआत पर डॉ. कलाम की तस्वीर इसके आकर्षण में वृद्धि करती है। इस पुस्तक का कवर डिज़ाइन बहुत यूनिक है, सामने और पीछे दोनों की तरफ कवर अन्दर की तरफ मोड़कर एक फ्लैप जैसा बनाया गया है। फ्रंट कवर के फलैप पर पुस्तक के ही कुछ अंश जो “त्रिशूल” परियोजना से सबंधित है वो संक्षित में मुद्रित है तथा बैक के फ्लैप पर डॉ. कलाम और श्री अरुण तिवारी के बारे में संक्षित जानकारी मुदित है। प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक पर एक 3D होलोग्राम भी लगाया है जिससे नकली पुस्तकों से बचा जा सके। इसलिए कृपया होलोग्राम देखकर ही खरीदें।
पुस्तकों की सूची पर वापस जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment