नाम - रिच डैड पूअर डैड
लेखक - रॉबर्ट टी. कियोसाकी
फॉर्मेट - पेपरबैक
पृष्ठ संख्या - 320 पेज
मूल्य - ₹118
प्रकाशक - मंजुल पब्लिशिंग हाउस
खरीद - Amazon (Buy Now)
लेखक - रॉबर्ट टी. कियोसाकी
फॉर्मेट - पेपरबैक
पृष्ठ संख्या - 320 पेज
मूल्य - ₹118
प्रकाशक - मंजुल पब्लिशिंग हाउस
खरीद - Amazon (Buy Now)
बेस्टसेलिंग रही इस किताब में अमीर बनने के परम्परागत तरीकों हटकर कुछ नया सिखाया गया है। इस पुस्तक ने ये मिथ तोड़ा कि मकान आपकी संपत्ति है। इस पुस्तक के अनुसार नौकरी करो, मेहनत करो पैसा बचाओ ये तरीका बहुत पुराना हो गया है। पैसे बचाकर अमीर बनने का तरीक़ा तब का है जब मानव गुफाओं में रहा करते थे। अब नया दौर है और तरीके भी नये हैं। उन्हीं तरीकों को जानने-समझने तथा वित्तीय-बुद्धि विकसित करने के लिए इस पुस्तक को कम-से-कम एक बार हर इंसान को पढ़नी चाहिए। विशेष रूप से ऐसे लोग जिन्होंने हाल में नौकरी या बिजनेस शुरू किया हो वो लोग ज़रूर पढ़ें। वैसे ये किताब उससे पहले पढेंगे तो शायद आपको नौकरी और बिजनेस में से विकल्प चुनने में आसानी रहेगी और आप ऐसा विकल्प चुनेंगे जो आपकी ज़िन्दगी के लिए सही रहेगा। इस पुस्तक में मुख्यतः ये बात समझाई गयी है कि “पैसे के लिए काम न करके पैसे से अपने लिए कैसे काम करवाया जाये” ये बात अभी अचरज भरी लग सकती है परन्तु पुस्तक पढ़ने पर समझ आयेगा कि ये करना न केवल आवश्यक ही है बल्कि बहुत आसान भी है। अमीर लोगों के सोचने और गरीब लोगों के सोचने में मुख्य अंतर क्या होता है वो इस पुस्तक में कई उदाहरणों से समझाया गया है। हर बात बहुत सरल और उदारहरण के साथ लिखी जाने से हमें बहुत आसानी से और जल्दी समझ आ जाती है।
किताब की प्रिंट क्वालिटी भी बहुत कमाल की है, सभी पृष्ठ ऐसे डिजाईन किये गये हैं कि पढ़ते की रोचकता कई गुना बढ़ जाती है और इसका कवर की डिज़ाइन भी बहुत सुन्दर है।
पुस्तकों की सूची पर वापस जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment